-
Mukesh Ambani Wife Nita Ambani Lifestyle: नीता अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी हैं। अंबानी परिवार अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी काफी चर्चित है। नीता अंबानी कई महंगी चीजों का शौक रखती हैं। पर्स से लेकर जूते तक और लिप्सटिक से घड़ियों तक, नीता अंबानी दुनिया के बेहतरीन ब्रैंड्स का इस्तेमाल करती हैं।
-
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं। नोरिटेक क्रॉकरी 50 पीस के सेट में आती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें सोने की बॉर्डर होती है और इसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। यानी एक कप की कीमत हुई 3 लाख रुपए। इस हिसाब से नीता अंबानी के एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपए से भी ज्यादा है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-owner-mukesh-ambani-nita-ambani-when-anand-piramal-mil-daughter-isha-ambani-use-to-share-toilet-with-20-other-girls/1746759/">जब एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी को 18-20 लड़कियों संग शेयर करना पड़ता था वॉशरूम</a> )
-
नीता अंबानी के पास कई बड़े और बेहद महंगे ब्रैंड के बैग्स हैं। वह कई बार हर्मस बर्किन ( Hermès Birkin) के बेशकीमती हैंडबैग्स कैरी की हुईं नजर आ चुकी हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mumbai-indians-owner-nita-ambani-know-what-type-of-mother-is-reliance-head-mukesh-ambani-wife/1568338/ ">बच्चों के मूवमेंट की सारी खबर रखती हैं नीता अंबानी, जानिए कैसी मां हैं मुकेश अंबानी की वाइफ </a> )
-
नीता अंबानी के पास पेड्रो, गार्सिया, जिम्मी चू, पेलमोड़ा, मार्लिन ब्रांड के जूते और सैंडल हैं। इन सभी ब्रांडस के जूतों की शुरुआत ही लाखों रुपए से होती है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-meet-his-stepmother-hema-malini-at-mukesh-ambani-nita-ambani-residence-antillia-see-what-heppend-there/1745691/">जब मुकेश अंबानी के घर सौतेली मां हेमा मालिनी से हो गया सनी देओल का सामना, जानिए क्या हुआ था वहां</a> )
-
घड़ियों की बात करें तो नीता अंबानी अकसर बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुची, केल्विन केलिन और फोसिल जैसे ब्रांड की घड़ियों में नजर आती हैं। इन ब्रांड्स के घड़ियों की कीमत डेढ़ से दो लाख रूपए से शुरू होती है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-owner-mukesh-ambani-daughter-isha-ambani-this-is-why-shahrukh-amitabh-bachchan-serve-food-in-nita-ambani-family-function/1687429/">शाहरुख खान से ऐश्वर्या राय तक, इसलिए मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में खाना परोस रहे थे सुपरस्टार्स</a> )
-
नीता अंबानी के गहनें भी काफी शानदार होते हैं। वह कई फैमिली फंक्शन में करोड़ों की ज्वैलरी पहने दिख चुकी हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-head-mukesh-ambani-narendra-modi-relationship-see-interesting-photos-of-pm-modi-with-nita-ambani-anant-ambani-anil-ambani-isha-ambani-family/1740882/">कभी पत्नी नीता अंबानी से मिलाया हाथ तो कभी भाई अनिल के लगे गले, मुकेश अंबानी के परिवार संग ऐसे हैं पीएम नरेंद्र मोदी के संबंध</a> )
-
अंग्रेजी वेबसाइट मार्केटिंग माइंड के मुताबिक नीता अंबानी बेहद महंगे कस्टमाइज्ड लिप्सटिक यूज करती हैं। उनका लिप्सटिक कलेक्शन करीब 40 लाख का है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-head-mukesh-ambani-lifestyle-know-about-salary-and-slection-process-of-nita-ambani-house-antillia-staff/1701025/">कुक से प्लंबर तक की है लाखों में सैलेरी, जानिए मुकेश अंबानी के यहां कैसे होती है नौकरों की भर्ती</a> )
